![]() |
prepaid recharge |
दोस्तो अब गूगल सिर्फ जानकारी खोजेतक ही नहीं अब आप गूगल से recharge भी कर सकते हैं ।
आप गूगल से प्रीपेड रिचार्ज कर सकते है । नए फीचर की मदद से यूज़र्स सर्च करने के साथ अपने एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग कंपनियों के रीचार्ज पैक का तुलनात्मक अध्ययन कर सकते हैं और यहीं से रीचार्ज करना भी संभव होगा।
इसे सिर्फ गूगल के साइन इन रहने वाले ही कर सकते है ।
यहां पर Airtel, Vodafone-Idea, Reliance Jio और BSNL के प्रीपेड प्लान उपलब्ध कराए गए हैं।
इसे करनेकेलिए आपको ( प्रीपेड रिचार्ज ) इसे search karna होगा , search करनेके बाद आप अपने सिम कंपनी को ब्राउज करके सेलेक्ट करना होगा ,
फिर बाद में आप ओक परक्लिक करने के बाद आपको गूगल सारे ईवॉलेट से कंपरे करके results दिखाएगा ,
FreeCharge, MobiKwik, Google Pay और Paytm , फिर आप उसे सेलेक्ट करके अपने प्रीपेड rechage कर सकते हो
इस फीचर से आप सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि किसी भी प्रीपेड नंबर पर रिचार्ज कर सकते हो ।
ऐसे ही खबरों के लिए जुड़े रहे , हमारे साथ ।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ।
धन्यवाद ।