नाइट मोड की जरूररत हमे रात को पड़ती है, जब भी हम रात कोई कोई वर्क करते है कंप्युटर पर, तो brightness काफी ज्यादा होती है और उसका असर हमारे आखों पर पड़ता है। इससे बहूत ज्यादा इरिटैशन होती है और फिर आप ज्यादा देर तक अपना कोई भी टास्क नहीं कर पाते।
और अगर हमे गूगल क्रोम पर नाइट मोड को ऑन करना है तो उसके थीम्स मे जा कर अगर हम नाइट मोड को ऑन करे तो भी सिर्फ गूगल क्रोम डार्क मोड मे बदल जाता है, आगार आप ने कोई एबसीटे ओपन की तो वह डार्क मोड मे नहीं बदलती! तो इसे कैसे डार्क मोड मे बदले? आज के इस आर्टिकल मे हम देखेंगे, तो चलीये स्टेप बाय स्टेप देखते है की गूगल क्रोम पर डार्क मोड को कैसे इस्तेमाल करते है।
सारे स्टेप्स को आपको फॉलो करना है और फिर आप भी अपने गूगल क्रोम मे डार्क मोड को ऑन कर सकते है।
Chrome को Dark Mode कैसे करे?
Step 1: सबसे पहले आपको एक इक्स्टेन्शन को डाउनलोड करना होगा और उसे गूगल क्रोम पर ऐड करना होगा, आपको गूगल सर्च बार पर सर्च करना है। Google Web Store और फिर इंटर करना है।
Step 2: Google Web Store सर्च करने के बाद आपको पहली लिंक के ऊपर क्लिक करना है।
Chrome Browser में Dark Mode Enable कैसे करें?
Step 3: वेबसाईट ओपन होने के बाद आपको सर्च बार पर सर्च करना है Dark Mode Night Reader
Step 4: जो पहला रिजल्ट आया है उसपर आपको क्लिक करना है और फिर ऐड इक्स्टेन्शन के ऊपर क्लिक करना है।
Read Also:
इस इक्स्टेन्शन से आप जो भी वेबसाईट ओपन करेंगे वह डार्क मोड मे कन्वर्ट हो जाएगी जैसे आपको नीचे दिखाया है, आपको जो भी वेबसाईट को डार्क मोड मे देखना है आपको उस इक्स्टेन्शन के ऊपर क्लिक करना है और फिर उस पेज को रिफ्रेश करना है। और फिर वह वेबसाईट डार्क मोड मे कन्वर्ट हो जाएगी।
इस इक्स्टेन्शन मे आपको और भी colours के मोड देखने मिलते है आप उस इक्स्टेन्शन पर क्लिक करेंगे तो आप देख पाएंगे।
आशा करते है की आप भी गूगल क्रोम परडार्क मोड को एनबले कर पाए होंगे, इसे शेयर जरूर करे।
Good Information Sir