हाल ही मे WhatsApp ने अपने नए प्राइवसी पॉलिसी अपडेट किया है और इसको लेकर काफी users चिंतित है, इसीलिए काई user whatsapp छोड़ कर telegram या सिग्नल app जॉइन कर रहे है, वही पर telegram ने अपना नया फीचर लॉन्च किया है जिससे आप अपनी व्हाट्सएप चैट को अपलोड कर पाएंगे telegram एप के अंदर।
WhatsApp के नए प्राइवसी पॉलिसी के अपडेट के बारेमे आप तो जानते ही होंगे, whatsapp अभी उसे users के सामने अछे तरिकेसे समझाने का प्रयास कर रहा है, वही टेलेग्राम ने अपना नया फीचर whatsapp के चैट import कर के टेलेग्राम मे देखने का फीचर लॉन्च किया है,अब इससे users अपनी whatsapp चैट को आसानिसे अपनी व्हाट्सएप चैट को टेलेग्राम मे देख सकते है जो की एक बहूत ही अच्छा फीचर है।
Read More:
लेकिन यहा पर एक बात गौर करे: की whatsapp पर आपके पर्सनल chats end to end एन्क्रिप्टेड रहते है, और टेलेग्राम पर नहीं, अगर आप कोई सीक्रेट चैट क्रीऐट करते है तो सिर्फ वही end to end एन्क्रिप्टेड होते है, तो अगर आप टेलेग्राम का इस्तेमाल करते है तो इस बात का जरूर ध्यान रखे।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद!