Free में कोडिंग सीखिए lockdown में
आप ऑनलाइन कोडिंग free में सिख सकते है, lockdown में अगर आप खाली बैठे है, अगर आप एक स्टूडेंट है, तब तो आपको कोडिंग languages को जरूर सीखना चाहिए।

आज हम जिस website कि बात करने वाले है, उस website का नाम है W3 SCHOOLS.
LINK: https://www.w3schools.com/
आप इस वेबसाइट से कई सारे कोडिंग languages सिख सकते है वह भी बिल्कुल मुफ्त में।
आपको सब पहले इस वेबसाइट को ओपन करना है।
आपको वहा पर कई सारी languages की ऑप्शन नजर आएगी, आप जोभी लैंग्वेज सीखना चाहते है उसके ऊपर आपको क्लिक करना है, और अब आप वहा से सारे स्टेप पढ़ कर कोडिंग सिख सकते है।
आपको वहा एक free online कोड एडिटर भी मिलजाएगा आप चहेतो वहा पर practice कर सकते है।