WhatsApp की चर्चा आप कई दिनों से सुनते आ रहे है जब से WhatsApp ने नए privacy policy update किया है। अगर आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते है तो आप जानते ही होंगे कि WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी की date को बढ़ा दिया है 6 मई तक, तो whatsapp ने कुछ वक्त लिया है, सभी को जानकारी देनेकेलिए की whatsapp कोन कोन से डाटा को यूज करेगा।
Whatsapp Showing Status

WhatsApp कई यूजर्स को स्टेटस में अपने privacy policy के बारेमे यह बता रहा है की आप का पर्सनल डेटा हम नहीं देख सकेंगे, इसपर काफी memes भी बन रहे है। और whatsapp अपने ब्लॉग पर भी इस बारेमे बता रहा है।
Whatsapp Advertisement In News Paper

WhatsApp अखबारों में भी यह एडवर्टाइज कर रहा है कि आप का डेटा whatsapp के पास secure हैं। लेकिन ऐसे कुछ स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर है जिसमे यह दिख रहा है कि बड़े groups की चैटिंग गूगल पर indexed है।
याने whatsapp को अपने privacy policy को update करने कि बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है, चूंकि काफी लोग whatsapp को छोड़ कर टेलीग्राम या सिग्नल ज्वॉइन कर रहे है।
इसमें आपका क्या मानना है क्या whatsapp डर गया है?
Read More>>
Comment कर के जरूर बताएं, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर जरुर करे, इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ऐसेहिं लेटेस्ट tech news पढ़ ने केलिए।